अभी के इंटरनेट के जमाने की वजह से ऑनलाइन खरीददारी बढ़ती ही जा रही है।
ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा कई छोटी कंपनिया भी इस व्यापार में अपना हाथ डाल रही है।
लेकिन अब इस रेस में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी शामिल हो चुके है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने लॉन्च किया के जियो मार्ट।
क्या है जियो मार्ट (Jio Mart) ?
जियो मार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, जिसमे आप ऐमेज़ॉन या ग्रॉफर की तरह ही घर के लिए जरूरी किराना और बाकी सामान की खरीददारी कर सकेंगे।
इसमे क्या है दुसरो से अलग ?
दरअसल इस मे और बाकी सभी मे फर्क यह होगा कि जियो मार्ट में आपको सभी वस्तुए जियो मार्ट सीधा नही बेचेगा इसके बजाए वह आपके नजदीक के रिटेलर के पास से ही आप तक वस्तुए पहुचाएगा।
दरअसल इस मे और बाकी सभी मे फर्क यह होगा कि जियो मार्ट में आपको सभी वस्तुए जियो मार्ट सीधा नही बेचेगा इसके बजाए वह आपके नजदीक के रिटेलर के पास से ही आप तक वस्तुए पहुचाएगा।
यानी जियो मार्ट ऑनलाइन खरीददारों को उनके नजदीक के रिटेलर से जोड़ ने का काम करेगा।
क्या होगा इससे लाभ ?
जीस तरह ऑनलाइन खरीददारी का दौर बढ़ता जा रहा है , उस से हमारे देश के रिटेलरों को भारी मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में रिलायंस जियो का ये कदम लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा भी देगा और रिटेलरों को नुकसान भी नही होगा। जिससे देश का ज्यादातर पैसा देश मे ही रहेगा और हमारे देश के लोगो के ही काम आएगा।
तो इस तरह मुकेश अंबानी जी द्वारा उठाए गए इस कदम से हमारे देश को ही लाभ होगा।
सबसे अच्ची सुविधा तो यह है कि जियो मार्ट के द्वारा पहुचाई हुई वस्तुओ को आप वापस कर सकते है और वो भी बिना कोई जवाब दिए ।
ऐसी है सुविधाए :
जियो मार्ट से देश के रिटेलरों को तो लाभ होगा ही साथ ही साथ दी जाने वाली सुविधाओं से खरीदने वाले लोगो को भी लाभ होगा।
तो आइए जानते है क्या क्या है सुविधाए :
1) फ्री होम डिलीवरी :
रिलायंस जियो की वेबसाइट के अनुसार जियो मार्ट में आपको सभी प्रोडक्ट्स की फ्री होम डिलीवरी मिलेगी।
और खास बात तो यह है कि इसके लिए कोई मिनिमम ऑर्डर की शर्त नही है , यानी ऐसा नही है कि आपको कम से कम 500 रुपए का तो सामान मंगवाना ही पड़ेगा ।
चाहे कितना भी कम क्यों न हो होम डिलीवरी फ्री होगी।
2)बिना एक भी सवाल की रिटर्न पालिसी :
सबसे अच्ची सुविधा तो यह है कि जियो मार्ट के द्वारा पहुचाई हुई वस्तुओ को आप वापस कर सकते है और वो भी बिना कोई जवाब दिए ।
यानी कोई भी आपसे एक भी सवाल नही पूछेगा की आपको वह चीज़ क्यों वापस करनी है।
3) एक्सप्रेस डिलिवरी का वादा :
तीसरी सुविधा है, एक्सप्रेस डिलीवरी का वादा।
यानी जियो मार्ट के द्वारा आपको जल्दी से जल्दी सामान पहुचाया जाएगा। जिस से आपको सामान की राह देखते बैठना नही पड़ेगा।
4) 50000 से ज्यादा वस्तुए :
दूसरी सुविधा है कि जियो मार्ट में 50000 से ज्यादा ग्रोसरी प्रोडक्ट्स होंगी जिसमे अमूमन एक घर के लिए सभी ग्रोसरी प्रोडक्ट्स सामिल है।
5) कभी न कि हो ऐसी बचत :
पांचवी और आखरी सुविधा ये है कि जियो मार्ट से वस्तुओ की खरीदारी पर आपने कभी न कि हो ऐसी बचत होगी।
है ना बहुत ही अच्छी सुविधाएं ? क्या कहते है आप लोग ??