Trading Account Kaise khole?
5/5 - (1 vote)

Trading Account kaise khole ?

अब तक हम Trading , Trading Account और Stock Broker के बारे में जान चुके है।

आज हम जानेंगे की ट्रेडिंग खाता कैसे और कहा से खुलवाए ?

इस से पहले हम जान लेते है की हमें ट्रेडिंग और डीमैट खाता खुलवाने के लिए किन किन कागज़ो की जरुरत होगी।

 

ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए जरुरी कागजात :


आपका ट्रेडिंग और डीमैट खाता खुलवाने के लिए इन सभी कागज़ातों की जरुरत पड़ेगी।

  • Identity Proof, (Aadhaar Card, Pass Port, Voter Id, Driving Licence) (पहचान पत्र)
  • Address Proof (Aadhaar Card, Pass Port, Voter Id, Driving Licence) (पते का प्रमाण)
  • Pan Card, (पैन कार्ड)
  • Income Proof (Bank Account Statement) (आय का प्रमाण)
  • Bank Cancelled Check (बैंक का कैंसिल चेक)
  • Passport size photo (फोटो)

 

ट्रेडिंग खाता कहा से खुलवाए ? (Where to Open Trading Account ?)


आप अपना ट्रेडिंग और डीमैट खाता स्टॉक ब्रोकर जो स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते है उनसे खुलवा सकते है।

यह स्टॉक ब्रोकर SEBI के द्वारा Certified होते है।

स्टॉक ब्रोकर के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से ले : Meaning of StockBroker

 

ट्रेडिंग और डीमैट खाता कैसे खुलवाए ? (Trading Account kaise khole?)

 

  • अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने ब्रोकर का प्रकार चुने। Regular Broker या Discount Broker ?
  • जिस तरह का ब्रोकर आपको चाहिए उस तरह के कम से कम 3 – 4 ब्रोकर के बारे में पता लगाए।
  • उनके द्वारा लिए जाने वाली ब्रोकरेज चार्ज की तुलना करे।
  • सभी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ की भी तुलना करे।
  • उनके Online Trading Platform की तुलना करे।
  • Annual Maintenance Charge की भी तुलना करे।

इन सभी चीज़ो को देखकर अपने लिए सबसे बढ़िया ब्रोकर चुने।

(ब्रोकर को ढूंढने के लिए आप इस लिस्ट का प्रयोग कर सकते है : SEBI Registered Brokers )

ब्रोकर चुनने के बाद उनसे Account Opening Form ले। फॉर्म में दि हुई पूरी जानकारी अच्छे से पढ़ ले और समज ले। फिर वह फॉर्म भरके ब्रोकरेज हाउस में जमा कर दे।

 

यहा पढे : भारत का दूसरा सबसे बड़ा Discount Broker कुछ ही दिनों के लिए दे रहा है Free में Demat और Trading खाता खोलने का मौका – ऐसे घर बैठे खुलवाए अपना खाता।

कुछ दिनों में आपका खाता खुल जाएगा और उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह आप समझ गए होंगे की Trading Account kaise khole? उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।