india post ko hua bada ghata

India Post यानी भारतीय डाक को वित्तीय वर्ष 2019 में हुआ 15000 करोड़ का घाटा।

क्या होगा निवेशकों के पैसो का ?

इसका जवाब यहाँ से जाने।

Financial Express की एक न्यूज़ के अनुसार, भारतीय डाक का घाटा वित्तीय वर्ष 2019 में पिछले तीन साल के घाटे से 150 % से बढ़ कर 15000 करोड़ हो गया है।

यह घाटा BSNL और Air India को वित्तीय वर्ष 2018 में हुए घाटे 8000 करोड़ और 5340 करोड़ से भी ज्यादा है।

 

India Post को घाटा होने का कारण :

इस घाटे का मुख्य दो कारण है,

भारतीय डाक की आय का 90 % हिस्सा तो कर्मचारीओ का वेतन और अन्य भत्ते देने में खर्च हो जाता है।

सिर्फ वेतन और भत्ता देने में ही भारतीय डाक को वित्तीय वर्ष 2019 में 16,620 करोड़ का खर्च हुआ।

और निवृत कर्मचारीओ को दिए जाने वाले पेंशन का खर्च 9782 करोड़ हुआ।

जबकि आय बहुत कम होती जा रही है।

क्युकी पोस्ट ऑफिस के प्रोडक्ट्स जैसे पोस्ट कार्ड के मुकाबले लोग फ़ोन कॉल और ईमेल पर आ चुके है।

इस लिए कम बिक्री और बहुत उचे वेतन, भत्ते और पेंशन की वजह से आगे भी ऐसा घाटा हो सकता है।

भारतीय डाक का अनुमान है की वित्तीय वर्ष 2020 में वेतन तथा भत्ते का खर्च 17,451 करोड़ हो सकता है।

पेंशन के पीछे अनुमानित तौर पर 10,271 करोड़ का खर्च हो सकता है।

जबकी इसके मुकाबले वित्तीय वर्ष 2020 में भारतीय डाक की आय 19,203 करोड़ रहने का अनुमान है।

इस वजह से बतौर निवेशक हमें यह जान ना बहुत जरुरी है की क्या इस घाटे की वजह से निवेशकों को भी नुकसान होगा ?

 

क्या होगा निवेशकों के पैसो का ?

किसी भी निवेश को निवेश में पैसो को सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरुरी है।

और यह पहली चीज़ है जो हमें किसी भी निवेश में देखनी चाहिए।

आप लोगो को जानकर ख़ुशी होगी की इतने घाटे के बाद भी आपका भारतीय डाक में जमा किया हुआ पैसा 100 % सुरक्षित है।

क्युकी डाकघर में निवेश किया हुआ पैसा और उस पर मिले हुए ब्याज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

इस लिए अगर आपने किसी Post Office Saving Scheme में निवेश किया हो तो आप बेफिक्र रहे।

आपका पैसा और उस पर ब्याज आपको जरूर मिलेगा।

लेकिन अगर आपका पैसा किसी बैंक के बचत खाते में है उसमे से सिर्फ 1 लाख तक ही सुरक्षित है।

अगर आपके बैंक के बचत खाते में 2 लाख रुपए है,

और अगर वह बैंक को बंध करना पड़े तो आपको सिर्फ 1 लाख रुपए ही मिलेंगे।

यानी आपके 1 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है।

इस बात की जानकारी आपको यहाँ से मिलेगी : स्त्रोत

जबकि India Post यानी भारतीय डाक में ऐसा नहीं है।

इसी वजह से India Post में निवेश करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।