दोस्तों आज हम जानेंगे की 'शेयर बाजार से सच में कौन कमाता है ?'
हम सब ये जानते है की शेयर बाजार जोखीम भरा होता है।
फिर भी बहुत से लोग शेयर बाजार में आते है और उनमे से ज़्यादातर लोग कुछ गलतियों की वजह से शेयर बाजार से कमाने की वजाए अपने पैसे गवाकर ही जाते है।
लेकिन क्या आप जानते है, की कुछ लोग ऐसे भी है, जो शेयर बाज़ार से सच में कमाते है।
और यह लोग बहुत ज्यादा पैसा कमाते है।
तो आखिर वह कौनसे लोग है, और ऐसा क्या कर रहे है, जिस से वह शेयर बाज़ार में से सच में कमाते है?
इस लिए ज़्यादातर लोग जो शेयर बाजार में से कमाते है वो लम्बे समय के निवेशक ही होते है।
यह लम्बे समय के निवेशक भी दो तरह के होते है
लम्बे समय के निवेशकों में से एक तरह का निवेशक है, जो खुद Research कर के अच्छी कंपनियां खोजता है।
इस तरीके से निवेश कर के यह निवेशक अपने निवेश पर बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाता है।
खुद जाँच कर के निवेश करने वाले लोगो में Warren Buffett और Rakesh Jhunjhunwala जैसे लोग सामिल है।
लम्बे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशकों में दूसरा है, म्यूच्यूअल फंड्स के द्वारा शेयर बाज़ार में निवेश करने वाला निवेशक।
इस तरह के निवेशक ज्यादातर सामान्य लोग जो की कही पर नौकरी करते है वह सामिल है।
इनके पास समय या फिर कंपनीओ के विश्लेषण का ज्ञान नहीं होता जिससे की वह खुद जाँच कर के अच्छे शेयर चुन सके।
जिसकी वजह से वह Mutual Funds के द्वारा शेयर बाज़ार में निवेश करते है।
इसके लिए वह अपनी स्थिति के अनुसार कोई अच्छा सा Equity Mutual Fund खोज कर उसमे SIP या Lump Sum के द्वारा निवेश करते है।
इस तरीके में उन्हें खुद बहुत ज्यादा समय देने की और खुद अच्छी कंपनियां खोजने की जरुरत नहीं होती।
क्युकी सभी Mutual Funds में Fund Managers होते है।
जो की बहुत से पैसो को निवेश करने के अनुभवी और निवेश के बारे में बहुत जानकर होते है।
वही बाज़ार की स्थिति और Mutual Funds के लक्ष्य के अनुसार Mutual Funds के पैसो को अलग अलग कंपनीओ में निवेश करते है।
और Mutual Funds के निवेशकों को कम जोखिम में अच्छा रिटर्न मिले इसका प्रयास करते है।
इस तरह अगर कोई व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति और अपने लक्ष्य के अनुसार अच्छे Mutual Funds चुनकर निवेश करे तो वह भी शेयर बाज़ार से सच में कमा सकता है।
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी की शेयर बाजार से सच मे कौन कमाता है इस लिस्ट में ट्रेडर भी है।
मगर यह बात सच है।
लेकिन यह ट्रेडर सामान्य ट्रेडर की तरह नहीं होते।
यह बहुत ही Disciplined ट्रेडर होते है और ऐसे ट्रेडर बहुत ही कम होते है।
इन ट्रेडर के पास ट्रेडिंग का अच्छा खासा अनुभव होता है।
यह लोग अपने अनुभव की वजह से ट्रेडिंग का मनोविज्ञान (Psychology) जान चुके होते है और उस ज्ञान को वह अपनी ट्रेडिंग में पूरी तरह से लागु करते है।
इसी वजह से वो अपनी ट्रेडिंग में बहुत ही Disciplined होते है।
जिस से वो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा लेते है।
शेयर बाजार से सच में कमाने का यह तरीका सबसे ज्यादा जोखिम है।
तो अब हम जान चुके है, की शेयर बाज़ार से सच में कौन कमाता है ?
और अब जानते है की ,
अगर आप भी शेयर बाजार से सच में पैसा कामना चाहते है तो फिर आपको इन तीनो में से एक बनना पड़ेगा।
अगर आप कोई आम निवेशक है जोकि कही पर नौकरी करते है,और आप के पास समय नहीं है जिससे की आप कंपनीओ की जाँच कर सके तो आप के लिए सबसे आसान रास्ता म्यूच्यूअल फंड ही होगा।
या फिर अगर आपके पास समय है तो आप खुद ही अच्छे कंपनीओ के बारे में जाँच कर के निवेश कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको Fundamental Analysis सीखना पड़ेगा।
अगर आप Free में Fundamental Analysis सीखना चाहते है, तो आप यहाँ से पढ़कर सिख सकते है : Fundamental Analysis
दोस्तों आज हमने जाना की शेयर बाज़ार से सच में कौन कमाता है ? और हम किस तरह शेयर बाजार से सच में कमा सकते है ?
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।
अब पाए शेयर बाज़ार, Mutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर वह भी Free में।
इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को तुरंत ही Subscribe कर ले।
धन्यवाद।
तो आखिर वह कौनसे लोग है, और ऐसा क्या कर रहे है, जिस से वह शेयर बाज़ार में से सच में कमाते है?
आज हम इन्ही लोगो के बारे में जानेंगे।
तो आइए जानते है की,
शेयर बाजार में से सच में कमाने वाले लोगो में से पहला है, लम्बे समय का निवेशक।
शेयर बाजार से सच में कौन कमाता है ?
शेयर बाज़ार से सच में कमाने वाले लोगो में
- लम्बे समय का निवेशक और
- Disciplined Trader
सामिल है।
1) लम्बे समय का निवेशक :
शेयर बाजार में से सच में कमाने वाले लोगो में से पहला है, लम्बे समय का निवेशक।
बाज़ार में निवेश के बहुत से विकल्प उपलब्ध है।
मगर अब तक ऐसा देखा गया है, की अगर अच्छे तरीके से और लम्बे समय के लिए निवेश किया जाए तो शेयर बाज़ार बाकी कोई भी निवेश विकल्प से सबसे ज्यादा रिटर्न देता है।
इस लिए ज़्यादातर लोग जो शेयर बाजार में से कमाते है वो लम्बे समय के निवेशक ही होते है।
यह लम्बे समय के निवेशक भी दो तरह के होते है
i) खुद जाँच कर ने के बाद निवेश करने वाले :
फिर उनके शेयर का दाम सस्ता होने का इंतज़ार करता है।
और फिर जब बाज़ार में मंदी होती है, तब वह उन्ही शेयर को बहुत सस्ते दाम पर खरीदता है।
क्युकी अक्सर ऐसा ही होता है, की ज्यादातर लोग बाज़ार में मंदी के वक्त डरे हुए होते है।
जिस से वह नए शेयर खरीदते नहीं है और कुछ तो सिर्फ डर की वजह से भी अपने शेयर बेचने लगते है।
इस वजह से बाज़ार में मंदी के वक्त अच्छी अच्छी कंपनीओ के शेयर भी बहुत Discount पर मिल रहे होते है।
इस तरीके से निवेश कर के यह निवेशक अपने निवेश पर बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाता है।
खुद जाँच कर के निवेश करने वाले लोगो में Warren Buffett और Rakesh Jhunjhunwala जैसे लोग सामिल है।
ii) म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने वाले :
लम्बे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशकों में दूसरा है, म्यूच्यूअल फंड्स के द्वारा शेयर बाज़ार में निवेश करने वाला निवेशक।
इस तरह के निवेशक ज्यादातर सामान्य लोग जो की कही पर नौकरी करते है वह सामिल है।
इनके पास समय या फिर कंपनीओ के विश्लेषण का ज्ञान नहीं होता जिससे की वह खुद जाँच कर के अच्छे शेयर चुन सके।
जिसकी वजह से वह Mutual Funds के द्वारा शेयर बाज़ार में निवेश करते है।
इसके लिए वह अपनी स्थिति के अनुसार कोई अच्छा सा Equity Mutual Fund खोज कर उसमे SIP या Lump Sum के द्वारा निवेश करते है।
इस तरीके में उन्हें खुद बहुत ज्यादा समय देने की और खुद अच्छी कंपनियां खोजने की जरुरत नहीं होती।
क्युकी सभी Mutual Funds में Fund Managers होते है।
जो की बहुत से पैसो को निवेश करने के अनुभवी और निवेश के बारे में बहुत जानकर होते है।
वही बाज़ार की स्थिति और Mutual Funds के लक्ष्य के अनुसार Mutual Funds के पैसो को अलग अलग कंपनीओ में निवेश करते है।
और Mutual Funds के निवेशकों को कम जोखिम में अच्छा रिटर्न मिले इसका प्रयास करते है।
इस तरह अगर कोई व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति और अपने लक्ष्य के अनुसार अच्छे Mutual Funds चुनकर निवेश करे तो वह भी शेयर बाज़ार से सच में कमा सकता है।
2) Disciplined Trader :
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी की शेयर बाजार से सच मे कौन कमाता है इस लिस्ट में ट्रेडर भी है।
मगर यह बात सच है।
लेकिन यह ट्रेडर सामान्य ट्रेडर की तरह नहीं होते।
यह बहुत ही Disciplined ट्रेडर होते है और ऐसे ट्रेडर बहुत ही कम होते है।
इन ट्रेडर के पास ट्रेडिंग का अच्छा खासा अनुभव होता है।
यह लोग अपने अनुभव की वजह से ट्रेडिंग का मनोविज्ञान (Psychology) जान चुके होते है और उस ज्ञान को वह अपनी ट्रेडिंग में पूरी तरह से लागु करते है।
इसी वजह से वो अपनी ट्रेडिंग में बहुत ही Disciplined होते है।
जिस से वो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा लेते है।
शेयर बाजार से सच में कमाने का यह तरीका सबसे ज्यादा जोखिम है।
तो अब हम जान चुके है, की शेयर बाज़ार से सच में कौन कमाता है ?
और अब जानते है की ,
हम भी शेयर बाजार से कैसे कमा सकते है ?
अगर आप भी शेयर बाजार से सच में पैसा कामना चाहते है तो फिर आपको इन तीनो में से एक बनना पड़ेगा।
अगर आप कोई आम निवेशक है जोकि कही पर नौकरी करते है,और आप के पास समय नहीं है जिससे की आप कंपनीओ की जाँच कर सके तो आप के लिए सबसे आसान रास्ता म्यूच्यूअल फंड ही होगा।
या फिर अगर आपके पास समय है तो आप खुद ही अच्छे कंपनीओ के बारे में जाँच कर के निवेश कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको Fundamental Analysis सीखना पड़ेगा।
अगर आप Free में Fundamental Analysis सीखना चाहते है, तो आप यहाँ से पढ़कर सिख सकते है : Fundamental Analysis
निष्कर्ष :
दोस्तों आज हमने जाना की शेयर बाज़ार से सच में कौन कमाता है ? और हम किस तरह शेयर बाजार से सच में कमा सकते है ?
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।
अब पाए शेयर बाज़ार, Mutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर वह भी Free में।
इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को तुरंत ही Subscribe कर ले।
धन्यवाद।